रायपुर- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा के सुपुत्र नीलांश काबरा ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के कक्षा दसवीं में अध्ययनरत नीलांश काबरा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किया है. नीलांश की इस उपलब्धि से परिजनों और स्कूल के सहपाठियों में हर्ष का माहौल है. नीलांश के शिक्षकों का कहना है कि उम्मीद के मुताबिक ही नीलांश ने सर्वोच्च अंक हासिल कर अपने स्कूल को गौरांन्वित किया है.
नीलांश काबरा न केवल कक्षा दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल रहे हैं बल्कि कक्षा नवमी में भी 98.8 प्रतिशत अंक लाकर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान साथ प्राप्त किए थे. नीलांश शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं तथा खेल के प्रति भी उनकी विशेष रुझान है. तैराकी में देश एवं प्रदेश के कई जिलों की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने स्कूल का नाम रोशन किए हैं. नीलांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों अपनी माता श्रीमती रचना काबरा असिस्टेंट प्रोफेसर रूंगटा कॉलेज भिलाई एवं पिता दीपांशु काबरा को दिया है, जो भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी होकर वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ हैं.