Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के जमवारामगढ़ इलाके में मिठाई खाने के बाद 12 से अधिक लोग अचानक बीमार हो गए। फूड पॉइजनिंग की आशंका के चलते रायसर थाना क्षेत्र के ढेखला गांव में हड़कंप मच गया है। सभी प्रभावितों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य स्थिर, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी मिलते ही ताला थाना के हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
मिठाई के सैंपल भेजे गए जांच के लिए
पुलिस ने मिठाई के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है, लेकिन असली कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो चुका है।
फूड पॉइजनिंग क्या है?
फूड पॉइजनिंग, जिसे खाद्य जनित रोग भी कहा जाता है, दूषित भोजन या पेय पदार्थ के सेवन से होती है। इसमें बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी या जहरीले रसायनों के कारण व्यक्ति को उल्टी, दस्त, पेट दर्द या बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं। सावधानी बरतना और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करना इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

