विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कत्ल जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे हैं. रहीमाबाद थाना क्षेत्र के आबिद खेड़ा गांव में 35 वर्षीय संजय कुमार गौतम की रविवार देर रात करीब 12.30 बजे बेखौफ बदमाशों ने मां के सामने काट डाला. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी के मुताबिक संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कातिल को संदेह था कि उसकी पत्नी से संजय का करीब तीन साल से अवैध संबंध है. इसी विवाद में उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, रहीमाबाद क्षेत्र के आबिद खेड़ा मजरा मवई कला गांव निवासी संजय कुमार गौतम अपनी बूढ़ी मां रामदुलारी और दो बच्चों के साथ रहकर डाला चलाकर जीवन यापन करता था. बताया जा रहा है कि संजय रविवार रात घर में सो रहा था. इस बीच मड़ियांव क्षेत्र निवासी सुनील नाम का शख्स अपने एक साथी के साथ संजय के आया और दरवाजा खटखटाया. यह सुनते ही घर में सो रही बुजुर्ग रामदुलारी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो सुनील ने रामदुलारी का गला दबाकर उसे धकेल दिया. बताया जा रहा है कि मां की चीख सुनकर घर में सो रहा संजय भागकर आया तो हमलावरों ने संजय पर बांके से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. संजय जान बचाने के लिए घर से बाहर भागा. लेकिन हमलावरों ने उसे मौत की नींद सुलाकर की ही दम लिया. इसके बाद हत्यारों ने शव को घर के पास एक नहर में फेंक दिया और भाग गए. सूचना पाकर मौके पर इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद द्विवेदी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : यूपी में डॉक्टरों ने बिना अनुमति के ही कर दिया नसबंदी, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
अवैध संबंध का पता चलते ही आगबबूला हुआ सुनील
बताया जा रहा है कि संजय की शादी बरौरा हुसैन बाड़ी निवासी रानी नाम की महिला से हुई थी. इनके तीन बेटे हैं. यहीं की रहने वाली एक महिला से उसकी आंखें चार हो गई और दोनों के बीच करीबी बढ़ने लगी. ये जानकर संजय की पत्नी अपने एक बेटे के साथ मायके में रहने लगी. जबकि संजय के दो बेटे दादी रामदुलारी के साथ रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि मड़ियांव क्षेत्र निवासी सुनील नाम के व्यक्ति का ससुराल भी बरौरा हुसैन बाड़ी में है. संजय और सुनील की पत्नी के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी मिलते ही सुनील आगबबूला हो गया और संजय को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की ठान ली.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें