Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर निवासी महेश कुमार ने नीट-यूजी 2025 में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर महेश और उनके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने महेश को उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी और भगवान कृष्ण का भित्ति चित्र व एक पेन भेंट किया। सीएम ने कहा कि महेश ने अपनी मेहनत से न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने भी की तारीफ
रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में महेश से मुलाकात कर उन्हें “रियल हीरो” करार दिया। डोटासरा ने कहा कि महेश की सफलता ने राजस्थान का मान बढ़ाया है। उन्होंने महेश के माता-पिता की भी सराहना की, जिन्होंने अपने बेटे को बेहतर माहौल और समर्थन प्रदान किया।
पहली बार में हासिल की शानदार सफलता
महेश ने सीकर में रहकर कोचिंग के माध्यम से नीट की तैयारी की और मई 2025 में श्रीमाधोपुर सेंटर पर अपनी पहली नीट परीक्षा दी। उन्होंने 700 में से 686 अंक प्राप्त कर देशभर में टॉप किया। अपनी इस उपलब्धि पर महेश ने कहा कि उन्हें इतने शानदार अंकों की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया, जिनके समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा
महेश की इस उपलब्धि ने लाखों छात्रों के लिए एक मिसाल कायम की है। उनकी मेहनत और समर्पण यह दर्शाता है कि दृढ़ निश्चय और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। महेश की सफलता से उनके परिवार, सीकर और पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है।
पढ़ें ये खबरें
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बाद एक्शन में सरकार: स्वास्थ्य मंत्री ने ली बड़ी बैठक, अब सिर्फ रजिस्टर्ड डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलेगी कोडीन युक्त दवा
- दिल्ली : प्लास्टिक बैग के अंदर सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
- व्यापम परीक्षा में हंगामा : समय से पहले गेट बंद करने का आरोप, बिना परीक्षा दिए लौटे परीक्षार्थी…
- IND W vs AUS W Women’s ODI WC 2025: भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया हाईएस्ट स्कोर, 331 रन का दिया टारगेट, सदरलैंड ने झटके 5 विकेट
- Collector’s Conference 2025: मुख्यमंत्री साय ने की पीएम आवास की समीक्षा, पहली और दूसरी किश्त के बीच भुगतान के दिनों में कमी लाने पर दिया जोर…