Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री अपने करीबियों को फोन पर बात करने से मना कर रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि उनके फोन दिल्ली वाले सुन रहे हैं।

‘लोगों को हो रहा एहसास’
डोटासरा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री और मंत्री स्वयं ऐसी बातें कह रहे हैं, तो यह राज्य की स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि लोग स्वयं आकर बता रहे हैं कि उन्हें काम के सिलसिले में फोन पर बात करने से रोका जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि वे इतनी संवेदनशील जानकारी किस आधार पर साझा कर रहे हैं, तो डोटासरा ने जवाब दिया, “संवाद करने पर सारी बातें सामने आती हैं। अब सबको अहसास हो रहा है कि कौन, कहां और कैसे उनकी बातें सुन रहा है।”
भाजपा पर तंज: ‘सब एक-दूसरे की गोभी खोद रहे हैं’
डोटासरा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी में हर कोई एक-दूसरे को निपटाने में लगा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा में सब एक-दूसरे की ‘गोभी खोद’ रहे हैं। इन्हें डर है कि दिल्ली से कब किसकी पर्ची बदल जाए।”
कांग्रेस संगठन में मजबूती की कवायद
डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 80% मंडल और ब्लॉक कार्यकारिणियों का गठन पूरा हो चुका है, जिनकी जानकारी फोटो और मोबाइल नंबर सहित पीसीसी की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने कहा कि 28 जून तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की सूची चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। जहां संगठन कमजोर दिखा, वहां नई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और शेष 30% गठन जल्द पूरा होगा।
पढ़ें ये खबरें
- गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?
- कौशल तिहार 2025 : 8 साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 288 का चयन, सीएम साय ने दी बधाई
- ASI आत्महत्या मामलाः विधानसभा में मुद्दा उठा तब 10 दिन बाद 2 थाना प्रभारी समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज, इनमें एक आरोपी रेत माफिया
- ‘मोदी को हराना अब नामुमकिन…’, मंत्री डॉ. सुनील ने कांग्रेस और राजद पर बोला हमला, कहा- जनता ने ठुकरा दिया महागठबंधन
- नया शिक्षा कैलेंडर जारी, टाइमिंग तो बदल गई, लेकिन फिर भी पुराने ढर्रे पर ही चल रहे स्कूल…