Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री अपने करीबियों को फोन पर बात करने से मना कर रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि उनके फोन दिल्ली वाले सुन रहे हैं।

‘लोगों को हो रहा एहसास’
डोटासरा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री और मंत्री स्वयं ऐसी बातें कह रहे हैं, तो यह राज्य की स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि लोग स्वयं आकर बता रहे हैं कि उन्हें काम के सिलसिले में फोन पर बात करने से रोका जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि वे इतनी संवेदनशील जानकारी किस आधार पर साझा कर रहे हैं, तो डोटासरा ने जवाब दिया, “संवाद करने पर सारी बातें सामने आती हैं। अब सबको अहसास हो रहा है कि कौन, कहां और कैसे उनकी बातें सुन रहा है।”
भाजपा पर तंज: ‘सब एक-दूसरे की गोभी खोद रहे हैं’
डोटासरा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी में हर कोई एक-दूसरे को निपटाने में लगा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा में सब एक-दूसरे की ‘गोभी खोद’ रहे हैं। इन्हें डर है कि दिल्ली से कब किसकी पर्ची बदल जाए।”
कांग्रेस संगठन में मजबूती की कवायद
डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 80% मंडल और ब्लॉक कार्यकारिणियों का गठन पूरा हो चुका है, जिनकी जानकारी फोटो और मोबाइल नंबर सहित पीसीसी की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने कहा कि 28 जून तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की सूची चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। जहां संगठन कमजोर दिखा, वहां नई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और शेष 30% गठन जल्द पूरा होगा।
पढ़ें ये खबरें
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बाद एक्शन में सरकार: स्वास्थ्य मंत्री ने ली बड़ी बैठक, अब सिर्फ रजिस्टर्ड डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलेगी कोडीन युक्त दवा
- दिल्ली : प्लास्टिक बैग के अंदर सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
- व्यापम परीक्षा में हंगामा : समय से पहले गेट बंद करने का आरोप, बिना परीक्षा दिए लौटे परीक्षार्थी…
- IND W vs AUS W Women’s ODI WC 2025: भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया हाईएस्ट स्कोर, 331 रन का दिया टारगेट, सदरलैंड ने झटके 5 विकेट
- Collector’s Conference 2025: मुख्यमंत्री साय ने की पीएम आवास की समीक्षा, पहली और दूसरी किश्त के बीच भुगतान के दिनों में कमी लाने पर दिया जोर…