Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। मृतक वीरु जाटव की पत्नी अनीता ने अपने प्रेमी काशी के साथ मिलकर दो लाख रुपये की सुपारी देकर वीरु की हत्या करवा दी। इस साजिश की वजह थी वीरु का उनके प्रेम संबंधों में रोड़ा बनना।

काशी, जो पहले वीरु का दोस्त था, कचौड़ी का ठेला चलाता था और अक्सर वीरु के घर आता-जाता था। इस दौरान उसकी अनीता से नजदीकियां बढ़ीं, जो एक परचून की दुकान चलाती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए, जो आगे चलकर शारीरिक संबंधों में बदल गए। लेकिन वीरु का हस्तक्षेप उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी कारण दोनों ने वीरु को रास्ते से हटाने की ठान ली।
अनीता पहले से शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी था, लेकिन उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया था। वहीं, वीरु ने भी अपनी पहली पत्नी के रहते हुए अनीता से प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक बेटा विशाल भी था, जो घटना के समय घर में मौजूद था।
8 जून की रात का खौफनाक मंजर
8 जून की रात काशी और चार सुपारी किलरों ने पहले शराब पी, फिर अनीता द्वारा खुला छोड़ा गया मुख्य दरवाजा पार कर घर में घुस गए। उस समय वीरु गहरी नींद में था। हमलावरों ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वीरु के बगल में उसका 10 साल का बेटा विशाल सो रहा था, जो चीख सुनकर जाग गया। अनीता और काशी ने बच्चे को डराकर चुप करा दिया।
पुलिस ने खोला राज, तीन गिरफ्तार
हत्या के बाद अनीता ने वीरु की तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन वीरु के बड़े भाई गब्बर ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की। मेडिकल बोर्ड की जांच में हत्या की पुष्टि हुई। कठूमर सीओ कैलाश चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अनीता, काशी और एक सुपारी किलर विश्वेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया। बाकी तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा : ‘पुष्करा’ को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, उड़िया फ़िल्मों की बड़ी जीत
- Pub में लड़की के साथ उच्च शिक्षा मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल
- गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?
- कौशल तिहार 2025 : 8 साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 288 का चयन, सीएम साय ने दी बधाई
- ASI आत्महत्या मामलाः विधानसभा में मुद्दा उठा तब 10 दिन बाद 2 थाना प्रभारी समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज, इनमें एक आरोपी रेत माफिया