रायपुर. अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये पर्व मनाया जाता है. अक्षय तृतीया धन धान्य के उत्सव और मां लक्ष्मी की आराधना का पर्व है.
अक्षय तृतीया पर करें ये उपाए…
1. इस दिन सोने या चांदी में बने लक्ष्मी चरण पादुका को घर लाएं और विधिवत पूजन करें..
2. पारद की मां लक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण की मूर्ति, की स्थापना विधिवत कर पूजा करें.
3. स्फटिक का कछुआ लाकर पूजा स्थान पर रखें.
4. पीली कौड़ी को 5, 11, 21, नग लाकर पीले वस्त्र में रखकर अक्षत, हल्दी, या केसर से मिलाकर पूजा करें. और अपने धन या पूजा स्थान पर रखें.
5.एकाक्षी नारियल को लाकर लाल वस्त्र में रख कर पूजन करें.
6.श्री यंत्र, कुबेर मंत्र, की स्थापना करें.
7 . दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने से लाभ होता है .
8 . श्वेत रंग की गणपति की पूजा अति शुभ फलदाई मानी गई है..
9.इस दिन सोना, चांदी, पीले रंग का वस्त्र, पीतल खरीदना अच्छा रहता है.
10.इस दिन दवाइयाँ दान जरूर करें.
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475