रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में कांग्रेस ने रमन सिंह और उनके दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता को लेकर टिप्पणी की है. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि दामाद जी ने ससुर जी बहुत कुछ सीखा है.
दरअसल कांग्रेस ने यह तंज थाने में पुनीत गुप्ता से हुई पूछताछ और पुलिस के सवालों के दिए जवाब को लेकर कसी है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
जानकारी के लिए बता दें कि चौकीदार डॉ. रमन सिंह के दामाद, जो कि काफी दिन से फरार चल रहे थे वो कल थाने पहुंच गए. खैर, 3 घण्टे में पुलिस द्वारा 50 सवाल पूछे जाने पर जवाब में सिर्फ नाम और उम्र बताना यह दर्शाता है कि दामाद जी ने ससुर जी से बहुत कुछ सीखा है.