हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में भले पुलिसिंग बढ़िया होने की बात कही है लेकिन फिर भी थाने के ही कुछ दूरी पर जब घटनाएँ बड़ी-बड़ी होने लगे तो सवला उठना लाजिमी हो जाता है. खास तौर पर बाहरी इलाकों में पुलिस गस्त पार्टी अक्सर सवालों पर रहती है. क्योंकि एक बाद एक बाहरी इलाकों में चोरी सहित अन्य बड़ी वारदातें लगातार हो रही है.
अब खबर है शहरी के बाहरी क्षेत्र सेजबहार में चोरों के आतंक को लेकर. ये वो इलाका है जहाँ पुलिसिंग सबसे ज्यादा कमजोर नजर आती है क्योंकि चोरी की घटनाएँ यहाँ खूब होती है. एक बार फिर यहाँ चोरी की बड़ी घटना हुई है. इस बार चोरों ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज 18 के एसोसिएट एडिटर धनवेन्द्र जायसवाल के घर को निशाना बनाया है. इसके साथ गुलशन वाटिका के 4 मकानों भी चोरी की वारदातें हुई है.
फिलहाल सभी घरों में कितनी चोरियाँ हुई इसका अभी वास्तविक आंकलन नहीं हो सका है. बताया जा रहा चोरों ने जेवरात, नगदी सहित अन्य समानों पर अपना हाथ साफ किया है.
ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. एएसपी ने कहा कि इस मामले में मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. हमारी कई टीमें मामले की जाँच कर रही है. बाहरी इलाकों में पेट्रोलिंग को और मजबूत किया जाएगा. जल्द ही चोर हमारे गिरफ्त में होंगे.