शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून की एंट्री हो गई है। अचानक बदले मौसम के साथ मानसून के सक्रिय होने से बड़वानी, खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर में बारिश शुरू हो गई। इस दौरान राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। झमाझम बारिश से लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिली है। पिछले 24 घंटों में विदिशा में सबसे ज्यादा 68 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

आज इन जिलों के लिए अलर्ट

आज भोपाल, रायसेन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ में 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज-चमक की संभावना है। 

आखिरी में ग्वालियर-चंबल में पहुंचेगा मानसून 

अगले 2 दिन में मानसून भोपाल-इंदौर में दस्तक दे सकता है। वहीं, सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल में पहुंचेगा। मौसम विभाग की माने तो एक सप्ताह में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा।

सोमवार को कुछ ऐसा रहा मौसम 

प्रदेश में सोमवार को 4 जिले- बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते मानसून पहुंचा। इन जिलों में बारिश का दौर चला। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को 9 घंटे में छतरपुर जिले के नौगांव में सबसे ज्यादा सवा इंच पानी गिर गया। रीवा में भी 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। मंडला में आधा इंच बरसात हुई। धार, गुना, रतलाम, सागर, सतना, बालाघाट, खंडवा, बड़वानी, टीकमगढ़, अशोकनगर, हरदा में भी बारिश का दौर चला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H