रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अक्षय तृतीया(अक्ती पर्व) और भगवान परशुराम की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि शस्त्र विद्या के महान गुरु भगवान विष्णु के छठवे अवतार परशुराम जी को प्रणाम करता हूँ. वहीं उन्होंने दुनिया के श्रेष्ठ कवि रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती के मौके पर उन्हें उनके विचारों के साथ कुछ इस तरह याद किया है.
शस्त्र विद्या के महान गुरु, भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।#ParshuramJayanti
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 7, 2019
मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है- गुरु रबिन्द्रनाथ टैगोर
ऐसे महान विचारक एवं कवि रबिन्द्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर हम सब सादर नमन करते हैं।#RabindranathTagore pic.twitter.com/MO7N1tyMck
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 7, 2019