मुकेश मिश्रा, अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बैंक कर्मियों की धमकी से घबराए 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना चंदेरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है.
दरअसल, 51 वर्षीय राघवेंद्र सोनी के बेटे राजेश सोनी ने कुछ साल पहले एयू स्मॉल बैंक से 7 लाख 30 हजार रुपये का लोन लिया था. परिवार किस्तें भर रहा था. एक-दो किस्तें बकाया थीं. इस बीच बैंक के कर्मचारी राघवेंद्र के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पैसा जमा करो, नहीं तो घर में ताला डाल देंगे.
इसे भी पढ़ें- बुर्का पहनकर सराफा दुकान में गहने की चोरीः गली में जाकर बदला बुर्का और सूट पहनकर दुकानदार के सामने से हो गई फरार, घटना CCTV कैमरे में कैद
राघवेंद्र ने कहा कि तबीयत ठीक नहीं रहती, आराम से बैठकर बात करें और बताया कि लोन की किस्तें भरी जा रही हैं. इसके बावजूद बैंक कर्मी घर में बैठ गए और धमकी दी कि पैसा नहीं दिया तो ताला डाल देंगे. यह सुनते ही राघवेंद्र के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया. परिजन घबरा गए और तुरंत चंदेरी सिविल अस्पताल ले गए.
इसे भी पढ़ें- गोली मारकर युवती की हत्याः मां-बाप के साथ मामा के घर से लौट रही थी, इधर आधा दर्जन बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटा और बेटी ने बताया कि बैंक कर्मी पहले भी घर आकर परेशान कर चुके हैं. तब भी पिता की तबीयत बिगड़ी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक वालों को पता था कि पिता हार्ट के मरीज हैं, फिर भी धमकी दी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें