हेमंत शर्मा,रायपुर। बलौदाबाजार जिले की श्री सीमेंट कंपनी में सी एंड एफ (डीलरशीप ) दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी की गई है. खनन कारोबारी रजनीकांत सिंह से आरोपी आदित्य बुरड़ और सुनील लुनावत ने ठगी की है. आरोपियों ने रजनीकांत को भरोसा दिलाकर श्री सीमेंट का फर्जी पत्र भी थमा दिया. ठगी का अहसास होने पर कारोबारी ने रायपुर के राजेन्द्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है.

राजेन्द्र नगर टीआई के मुताबिक दोनों आरोपी ने श्री सीमेंट कंपनी का सी एंड एफ दिलाने का भरोसा दिलाकर पिछले साल 25 लाख रुपये लिए थे. दोनों आरोपो ए एमबी सिविल कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर है. प्रार्थी को दोनों आरोपी काफी दिन से घुमा रहे थे. बहुत दिन से उसे एजेंसी नहीं मिला, तो श्री सीमेंट से उसने संपर्क किया. श्री सीमेंट के द्वारा बताया गया कि आपके नाम से एजेंसी जारी ही नहीं हुआ है.

पीड़ित कारोबारी को ठगे जाने का अहसास होने के बाद उसने राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है.