रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने लगातार दो ट्वीट कर कहा कि जब प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर बोल रहे हैं तो कांग्रेस सहित सारा विपक्ष तिलमिला उठा है.
रमन सिंह ने कहा देशवासियों ने वह दौर भी देखा जब दिल्ली से चलने वाला 1 रुपया गाँव तक पहुँचते 15 पैसे में बदल जाता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर राजीव गाँधी के समय के भ्रष्टाचार को उपलब्धि मानती हो यह उनका नजरिया है. लेकिन भाजपा की दृष्टि में यह भ्रष्टाचार कभी स्वीकार नहीं है.
ये है रमन सिंह के दोनों ट्वीट-
पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने राजीव गांधी के भ्रष्टाचार पर कहा, तो सारा विपक्ष तिलमिला उठा। जब @INCIndia प्रमुख @RahulGandhi मोदी जी के विरुद्ध झूठ बोल माफी मांग सकते हैं तो हम देश के सामने सच क्यों नहीं कह सकते कि राजीव गांधी ने बोफोर्स भ्रष्टाचार किया था।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 7, 2019