दिल्ली/रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. उन्होंने आज उत्तर-पश्चिम सीट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने ‘आप’ को फ्लॉप बताते हुए कहा कि दिल्ली लोकसभा में आप फिर से पूरी तरह साफ हो जाएगी क्योंकि जनता एक बार फिर से मोदी सरकार के साथ हैं. भाजपा दिल्ली में सभी 7 सीटें एक बार फिर जीतेगी.
इस दौरान उन्होंने हंसराज हंस के धर्म को लेकर भी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है. कहा कि केजरीवाल हमारे प्रत्याशी के खिलाफ इस्लाम धर्म अपनाने का झूठ प्रचारित कर रहे हैं. इस झूठ का जवाब वाल्मिकी समाज जरूर देगा.
रमन सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत लोकसभा चुनाव के पाँच चरण के मतदान पूर्ण होने के साथ की. उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा के चुनाव के पांच चरण अब तक पूर्ण हो चुके हैं. पांच चरणों में अब तक कुल 425 लोकसभा सीट में चुनाव हो चुके हैं और बचे दो चरण में 118 सीट में चुनाव संपन्न होना बचे हैं. मैंने छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश में देखा है कि कैसा पूरा देश मोदीमय होता जा रहा है। छत्तीसगढत्र में भाजपा 11 में 11 सीट जीतने जा रही है. मोदी जी के नाम और काम के दम पर हमने वैसे तो पांच चरण में ही बहुमत प्राप्त कर लिया है लेकिन बचे दो चरण हमारी सरकार को और देश को मजबूती प्रदान करने के लिए बहुत आवश्यक हैं.
रमन सिंह ने कहा कि आज मैं यहां उत्तर-पश्चिम दिल्ली में हमारे प्रत्याशी हंसराज हंस के लिए वोट मांगने आया हूं.वहीं उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हमारे प्रत्याशी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि पासपोर्ट में हंसराज हंस का नाम हंसराज हंस ही है. केजरीवाल आपको झूठ परोस रहे हैं. वे दिल्ली की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. वे हार से बचने से इतने डर गए हैं कि हमारे प्रत्याशी से सामना भी नहीं कर पा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में ‘आप’ के हश्र का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हमारे छत्तीसगढ़ में भी जोर आजमाने आई थी लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा झाड़ू लगा दिया. दिल्ली की जनता ने 2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट बीजेपी की झोली में डालकर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया था. इस बार भी दिल्ली में बीजेपी सातों सीट जीतकर मोदी जी के हाथ मजबूत करेगी.
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर फिर भी निशाना साधा. रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को लेकर पीएम मोदी की ओर किए गए टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी जी के एक बयान से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर-वन क्या बोला, कांग्रेस के लोग बौखला गए. और जो आप मोदी जी को एक साल से बोल रहें हो वे क्या भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं. हमने देखा है कि बोफोर्स में क्या हुअ? राजीव गांधी ही बोला करते थे कि दिल्ली से 1 रूपया नीचे जाते-जाते 15 पैसा हो जाता था तो क्या कांग्रेस का पंजा 85 पैसा को दबोच लेता था.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=th2-QzYDlB0[/embedyt]