शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 18 जून 2025 को नई दिल्ली की दौरे पर रहेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।  

सीएम मोहन यादव का आज का शेड्यूल

  • 11.00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में ग्रामीण रंग- पर्यटन संग कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • 2.30 से  03.30 बजे तक सीएम हाउस में राजस्व प्राप्तियों के संबंध में बैठक
  • 5.30 बजे से दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • 7.30 बजे ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

बिजली कंपनियों के अफसरों पर सख्ती

बार-बार बिजली गुल और अघोषित कटौती पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कंपनी के अफसरों पर नाराजगी जताई है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा- जो अधिकारी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, उन्हें हटाएं, उनकी जगह योग्य जूनियर अफसरों को पदस्थ करें। मंत्री ने सख्त लहजे में कहा- मानसून से पहले ही इतनी ट्रिपिंग क्यों? सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, मेंटेनेंस और फॉल्ट्स को प्राथमिकता दें। खास बात ये रही कि कॉल रिसीव नहीं करने वाले 15 अधिकारियों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश भी मौके पर ही दे दिए। मंत्री ने निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान हर अफसर फील्ड में जाकर काम देखें, वरना कार्रवाई तय है।

आज ‘ग्रामीण रंग, पर्यटन संग’ राज्य स्तरीय उत्सव का आयोजन

ग्रामीण पर्यटन से स्वरोजगार व आर्थिक उन्नति को प्रोत्साहित करने के लिये 18 जून बुधवार को सुबह 11 बजे से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर में “ग्रामीण रंग, पर्यटन संग” राज्य स्तरीय उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में ग्रामीण पर्यटन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H