रायपुर. व्यापम ने फैसला किया है कि वो होने वाली हर परीक्षा में बफर टाइम रखेगा.  जिस टाइम का इस्तेमाल आवश्यकता पड़ने पर किया जा सके. यानि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परीक्षा की तिथि में तीन दिन का अंतर रहेगा. ताकि किसी किस्म की गड़बड़ी का असर परीक्षा पर न पड़े.

इस बात की जानकारी व्यापम के कंसलटेंट कंट्रोलर प्रदीप चौबे ने दी. उन्होंने कहा कि ये फैसले चिप्स के सर्वर डाऊन होने के बाद स्थगित हुई पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा के मद्देनज़र लिया गया है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा की तिथि 16 मई कर दी है. पहले ये परीक्षा दो मई को होने वाली थी. लेकिन सर्वर में आई तकनीकि खराबी की वजह से इसे स्थगित किया गया था.