जितेंद्र सिन्हा, राजिम। राजिम में अक्षय तृतीया पर्व को लेकर नगर के बच्चों में खासा उत्साह का माहौल बना रहा. आज आधुनिकता के चकाचौन्ध में विलुप्त हो रहे पारम्परिक पर्व को लेकर ग्रामीणों में एक अनोखा पहल पर्व को लेकर रहा. नगर मुख्यालय में आज किशोर बालक एवं बालिकाओं ने नए परिधान धारण कर देर शाम अपने धरो के सामने बकायदा शादी का मंडप तैयार कर विधि विधान से गुड्डे गुड़िया का विवाह संपन्न कराया व शादी के शुभ मुहूर्त को लेकर बकायदा कार्ड लिखकर लोगों को बुलाया गया. बच्चों की खुशी देखकर बड़े भी सहजता से शादी के रस्म अदायगी में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए गिफ्ट भेट किए.

प्राप्त जानकारी अनुसार आज के दिन कोई भी कार्य करने को लेकर सवार्धिक शुभ माने जाने की परंपरा सालों से है. यही वजह है कि दाम्पत्य जीवन मे नए जोड़ों को जिम्मेदारियो का निर्वहन करने यह दिन शुभ माना जाता है. आज के दिन ही ग्रामीण कृषक गाँव के ठाकुर देव में विधिवत पूजा अर्चना कर धान से भरे कटोरे को लेकर अपने खेतों में अच्छी उपज होने की कामना करते है. इसी माह से गर्मी के तेवर बढ़ने के साथ ही लोग ग्रामीण क्षेत्रों में मटके से भरे पानी का पूजा अर्चना कर आज से लाल मटके का पानी पीने की शुरुवात भी करते है. जिसके चलते आज के दिन को सर्वाधिक शुभ दिन माने जाने के कारण कोई भी शुभ काम की शुरुआत करते हैं.