दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री  पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि मोदी मेरे प्यार से नहीं बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मुझसे नफरत नहीं करते हैं बल्कि वो खुद से नफरत करते हैं।

राहुल गांधी ने एबीपी न्यूज चैनल के साथ साक्षात्कार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जनता ने जो जिम्मेदारी दी थी उसका सम्मान नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि वो चुनाव हार गए हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, किसानों की हालत और भ्रष्टाचार मुद्दा है। उन्होंने कहा कि 23 मई से पहले इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता कि अगला पीएम कौन होगा, जनता का फैसला आ जाने दीजिए। राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा के बाद कांग्रेस पार्टी ने साफ कह दिया था कांग्रेस पार्टी का पूरा सपोर्ट हिंदुस्तान की सेना को है। मैंने अपनी पूरी पार्टी से कहा कि राजनीतिकरण नहीं किया जाएगा। आप हिंदुस्तान की सेना के बलिदान को पॉलिटिसाइज कर रहे हैं।