कुमार इंदर, जबलपुर। जबरदस्ती जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने, जबरदस्ती शादी कराने और कई अवैध काम करने के आरोप लगाने वाली लड़की साइना खान के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। साइना खान के आरोप का सामना कर रहा परिवार अब सामने आ गया है। कई गंभीर आरोपों से घिरा परिवार की महिला रेखा सोंधिया ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर साइना खान के सारे आरोपों को खारिज कर दिया।
पति को ब्लैकमेल कर रही साइना
रेखा सोंधिया ने कहा कि साइना खान ने जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से बुनियाद है। रेखा सोंधिया ने एसपी ऑफिस में शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उल्टे साइना खान उसके पति को ब्लैकमेल कर रही है। रेखा सोंधिया ने साइना खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि साइना खान ने उनके पति को ब्लैकमेल करने के नाम पर अब तक साढ़े चार लाख रुपए ऐंठ लिए है। यही नहीं साइना खान उनसे अब फिर से 5 लाख रुपए की मांग कर रही है।
कई लोगों को ब्लैकमेल कर रही साइना
रेखा सोंधिया ने शिकायत करते हुए कहा कि साइना खान न केवल उनको ब्लैकमेल कर रही है बल्कि उनके साथ मारपीट भी कर रही है। उन्होंने मारपीट का एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। जिसमें साइना और उसकी कुछ महिला साथी रेखा सोंधिया के साथ सीसीटीवी फुटेज मारपीट करते हुए नजर आ रही है। रेखा ने आरोप लगाते हुए कहा कि साइना न केवल उनके पति को बल्कि ऐसे कई लोगों को ब्लैकमेल कर रही है।
साइना खान ने भी लगाए थे कई गंभीर आरोप।
पिछले दिनों जबलपुर एसपी ऑफिस पहुंची युवती साइना खान ने सनसनी खेज आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ लोग उससे जबरदस्ती जिस्मफरोशी करवाना चाहते है। अधारताल निवासी युवती की मानें तो तिलवारा थाना इलाके में रहने वाली रेखा सोंधिया और उसका पति उसे जबरदस्ती देह व्यापार के दलदल में धकेलना चाहते हैं। युवती ने अपनी शिकायत देकर देवेंद्र सोंधिया और उसकी पत्नी रेखा सोंधिया के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे।
जबरदस्ती जिस्मफरोशी का धंधा कराने के लगाए थे आरोप
साइना खान का कहना है कि पति-पत्नी के रूप में रह रहे ये दोनों शातिर अपराधी हैं। जिनके खिलाफ चोरी, फरेब, गांजा, शराब, जुआं खिलाने जैसे करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पीड़िता का कहना है कि अब वे उसके पीछे पड़े हैं और उससे जबरदस्ती जिस्मफरोशी का धंधा कराना चाहते हैं। दरअसल आरोप लगाने वाली युवती के महिला के पति से दोस्ती रही है और इससे जुड़े कई वीडियो और फोटो महिला ने अपने पास रखे हैं जिसके आधार पर उसे परेशान किया जा रहा है।
साइना ने भी पेश किए थे मारपीट के सबूत
सायना ने भी अपने शिकायती पत्र के साथ सोशल मीडिया के कई वीडियो भी पुलिस को सौंपे थे जिसमें युवती के साथ रेखा नाम की महिला अपने अन्य साथियों के साथ बेरहमी से मारपीट करती हुई नजर आ रही है। शिकायतकर्ता सायना ने आरोप लगाया है की रेखा सोंधिया ने कई बार उस पर एसिड फेंकने से लेकर उसके बाल काटने तक की कोशिश की , पीड़िता का कहना है कि उसे रेखा सोंधिया से जान का खतरा सता रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच कर ही रही थी कि अब रेखा सोंधिया ने सामने आकर सायना खान पर ही ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए है।
लेडी डॉन के रूप में नजर आ रही है साइना खान
रेखा सोंधिया ने सम खान के कुछ इंस्टाग्राम फोटोस भी पुलिस को सॉफ्टवेयर है। जिसमें साइना खान किसी लेडी डॉन से कम नजर नहीं आ रही है। किसी फोटो में साइना खान सिगरेट पीते हुए नजर आ रही तो किसी में पिस्टल लेते हुए तो कहीं पर लेडी डॉन का अंदाज जमाते हुए दिखाई दे रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों युवती ने देवेंद्र सोंधिया और उसकी पत्नी रेखा सोंधिया पर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का आरोप लगाया था। उसने इन्हें पति-पत्नी के रूप में रह रहे शातिर अपराधी बताया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें