दिल्ली. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक महिला और उसके पति को उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों ने इसलिए आग लगा दी कि उनका परिवार दोनों की शादी से नाखुश था।
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पुणे के अस्पताल में महिला की मौत हो गई। महिला का पति 40 प्रतिशत तक झुलस गया और अस्पताल में भर्ती है।
घटना को ऑनर किलिंग बताते हुए पारनेर तहसील के निरीक्षक विजयकुमार बोत्रे ने कहा कि मंगेश चंद्रकांत राणासिंह (23) और उसकी पत्नी रुक्मणि भारतीय (23) को आग लगा दी क्योंकि अलग जाति के होने के बावजूद दोनों ने शादी की थी।
निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक राणासिंह और रुक्मणि ने परिवारवालों की इच्छा के खिलाफ जाकर शादी की थी। इस साल 28 अप्रैल को वह अपने अभिभावको से मिलने निगहोज गांव आयी थी। एक मई को मंगेश उसे अपने गांव ले जाने के लिए आया।
अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता रामा भारतीय, उसके चाचा सुरेंद्र कुमार और मामा घनश्याम रानेज ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और एक मई को आग लगा दी। पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर दोनों को बचाया और पुलिस को सूचित किया। सभी आरोपी भागने में कामयाब रहे।