दिल्ली. विक्रम भट्ट की वेब सीरीज से ऑनलाइन इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाली कविता राधेश्याम जल्द ही भारत की सबसे हॉट वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।
बोल्डनेस की वजह से कविता को भारत की किम कार्दिशियान भी कहा जाता है। कविता इन दिनों अपनी खुद की वेब सीरीज की तैयारी कर रही हैं। इस वेब सीरीज का नाम कविता भाभी रखा गया है।
कविता कहती हैं, ‘कविता भाभी का कॉन्सेप्ट मैंने ही तैयार किया है और इसको तैयार करने के शुरुआती विचार से लेकर शूटिंग तक हर कदम पर मैंने इसमें बहुत मेहनत की है।
जब कविता से पूछा गया कि क्या उनकी वेब सीरीज सविता भाभी कॉमिसक्स से प्रेरित है तो उन्होंने कहा कि ‘ऐसा कोई किरदार पहले रहा है, मुझे इसकी जानकारी नही हैं। मैं इसके बारे में सुन भी पहली बार रही हूं। यकीन मानिए मैंने कविता भाभी का जो किरदार तैयार किया है, वह पूरी तरह ओरीजनल है।’