स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में पहला क्वालीफायर मुकाबला खत्म हो चुका है, और मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा सीजन में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने सबसे पहले फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है, और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के पास हारकर भी एक और मौका फाइनल में पहुंचने का है, क्योंकि वो प्वाइंट टेबल में दूसरे पोजिशन पर थी, और अब चेन्नई सुपरकिंग्स के पास पहले क्वालीफायर में हारने के बाद भी दूसरे क्वालीफायर के जरिए फाइनल में पहुचने का मौका रहेगा, लेकिन यहां भी जीत तो दर्ज करनी होगी।
आज एलिमिनेटर मुकाबला
पहले क्वालीफायर मुकाबले के बाद आज एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, मतलब प्वाइंट टेबल की तीसरी और चौथी टीम के बीच मैच खेला जाएगा, और ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वो फाइनल के लिए नहीं बल्कि दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई करेगी, और यहां उस टीम का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से होगा, और फिर दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम फाइनल तक पहुंचेगी।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में मैच खेला जाएगा, इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी, जिस पर सबकी नजर रहेगी।
लीग राउंड में दोनों टीम
लीग राउंड में दोनों ही टीम कमाल का खेल दिखाने में कामयाब हुई है, सनराजर्स हैदराबाद की टीम मजबूत है, लेकिन वार्नर, और बेयरस्टो के स्वदेश वापस लौट जाने के बाद से टीम की बल्लेबाजी में जरूर थोड़ी फर्क पड़ा है, वहीं बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो ये युवा कप्तान के साथ ही युवा ब्रिगेड से लेस है, और मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन भी कर रही है, लेकिन इस टीम का भी एक गेंदबाज जो अपने शानदार फॉर्म में था, कैगिसो रबादा अपने देश लौट चुके हैं जिसके बाद इस टीम की गेंदबाजी में भी थोड़ी फर्क आएगा।
बात लीग राउंड के मुकाबलों की करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 मैच में 9 जीत और 5 हार के साथ तीसरे नंबर पर रही, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14 मैच में 6 जीत और 8 हार के साथ चौथे पोजिशन पर रही, और अब इन्हीं टीमों के बीच एक बार फिर से मुकाबला खेला जाएगा।