स्पोर्ट्स डेस्क- रविवार को आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी केदार जाधव फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे, और सभी की टेंशन बढ़ गई थी, क्योंकि केदार जाधव भारतीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं।
और उनका इस तरह से चोटिल हो जाना किसी भी टीम के लिए झटका हो सकता है, क्योंकि केदार जाधव टीम इंडिया के लिए न केवल बेहतर बल्लेबाजी करते हैं बल्कि अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं, और जरूरत पड़ने पर टीम को ब्रेक थ्रू भी दिलाते हैं।
केदार जाधव के चोटिल होने के बाद हर किसी को इंतजार है कि आखिर उन्हें कितनी चोट लगी है, और वो कबतक फिट हो जाएंगे, जिस तरह से जाधव चोट लगते ही ग्राउंड से बाहर चले गए थे उसके बाद से उनके फैंस की टेंशन बढ़ी हुई है।
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें मिल रही हैं कि केदार जाधव की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो दो सप्ताह के अंदर ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। हलांकि खबर ये भी है कि केदार जाधव का आईपीएल में आगे खेलना इस सीजन में अब मुश्किल ही है।
कहा ये भी जा रहा है कि केदार जाधव को हल्की चोट लगी है, और ऐसे में सावधानी बरतना ही सही होता है, कंधा उतर जाने की बजाय ये चोट ग्रेड वन की ट्रॉमा चोट है, हलांकि आप हल्की मोच को भी नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि वो एक-दो सप्ताह के अंदर पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।