हेमन्त शर्मा,रायपुर. भारतीय रेलवे आने वाले वर्षों में तेजी से बढ़ने की ओर अग्रसर है और रेलवे आपूर्ति श्रृंखला इस परिवर्तन और विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. नए विक्रेताओं का विकास और मौजूदा विक्रेताओं की उत्पाद रेंज को बढ़ाना आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. भारतीय रेलवे के विक्रेता आधार को बढ़ाने के लिए विक्रेताओं के विकास के लिए केंद्रित प्रयासों की आवश्यकता है.
इसी कड़ी में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं रेल इंजन कारखाना, चितरंजन के संयुक्त तत्वाधान में ”आपूर्तिकर्ता सम्मेलन 2019” ¼Vendors meet½का आयोजन किया जा रहा है. ”आपूर्तिकर्ता सम्मेलन 2019” का आयोजन,उल्लास रेल क्लब डब्ल्यू .आर. एस. कालोनी, फेस1,रायपुर में किया जा रहा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. इस प्रकार के आयोजन पुरे भारतीय रेल के विभिन्न उत्पादन ईकाईयों, जोन में कुल 25 स्थानों पर आयोजित की जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवें के अंर्तगत रायपुर उन स्थानों में सें एक है.
इस आयोजन का मूल उद्देश्य रेलवे की डिजिटल आपूर्ति श्रंखला में नए आपूर्तिकर्ता जोड़ना, वर्तमान आपूर्तिकर्ताओं के उत्पाद विस्तार को बढ़ाना, प्रदर्षन /जानकारी के द्वारा नए आपूर्तिकर्ताओं की सहायता, व्यापार करने हेतु आसानी एवं आपूर्तिकर्ता विकास से संबधित विषयों पर खुले समूह में चर्चा रहेगी.
वेंडर मीट को लेकर डीआरएम कौशल किशोर ने कहा कि रेल के हमारे दो पहिये होते है दोनों का अपना अपना महत्व होता है. एक तरंग गर्वमेंट डिपार्टमेंट है दूसरी तरफ वेंडर है..दोनों का कोऑर्डिनेशन रहेगा वही एक बेहतर प्रोटेक्ट प्रोड्यूस कर पायेगा.वेंडर्स को रेलवे का क्या रिक्वायर मेन्ट है वो पता चलता है.और रेलवे को हमें जो इज ऑफ डूइंग बिजनेस हमारा मोटो है..इस उद्देश्य से यह आयोजन कराया गया है. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, प्रधान मुख्य सामाग्री प्रबंधक ए.एस. वानखेड़े एवं रेलवे बोर्ड, भंडार विभाग के अधिकारी, मौजूद रहे.