बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर कुछ समय खबरें आ रही थी कि दोनों का तलाक होने वाला है. हालांकि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक्ट्रेस ने अपने मांग में सिंदूर भरकर इन अफवाहों को खारीज कर दिया था. वहीं, अब हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

अभिषेक बच्चन ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने इंस्टाग्राम पर बड़ी अजीब सी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. इस क्रिप्टिक नोट को देखकर लग रहा है कि जरूर कुछ तो बड़ी बात है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का ये क्रिप्टिक पोस्ट फैंस का ध्यान खींच रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

अभिषेक बच्चन बोले ‘सब दे दिया अपनों के लिए’

इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने पोस्ट में लिखा ‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए. अब जरा सा वक्त, बस अपने लिए चाहता हूं.’ इसे शेयर करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से ‘मिसिंग’ होना पड़ता है.’

Read More- Monalisa का पहला म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, सफेद लहंगे में खूबसूरत लगी वायरल गर्ल …

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वो काफी परेशान हैं और वो कुछ समय परिवार और सभी से अकेले बिताना चाहते हैं. इसके अलावा ऐसा भी लग रहा है कि वो मिसिंग से शायद वो फैंस को किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर कोई हिंट देना चाहते हैं.