लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन के बाद पहले बस्तर और अब सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी है। लेकिन मानसून सीजन के पहले माह में ही पूरे प्रदेश में बारिश सामान्य से काफ़ी कम हुई है। मैदानी क्षेत्र में वर्षा सबसे कम हुई है। दशकों बाद छत्तीसगढ़ में मानसून के 15 दिनों पहले आगमन से ये अनुमान लगाए गए थे कि जून के महीने में ही तेज बारिश हो सकती है, स्थिति इसके ठीक विपरीत है। 19 जून तक प्रदेश के 22 जिलों में सामान्य से 45% कम वर्षा हुई है। इनमें 9 जिले ऐसे हैं जिनमें सामान्य से 65% कम वर्षा हुई है।


मौसम वैज्ञानिक गायत्री कांचीभोटला ने बताया कि आज की स्थिति में जून के महीने में बारिश -45% डेफिसिट में है। सामान्य तौर पर 80.66 मिमी होती है, लेकिन अभी 41 मिमी हुई है, जो सामान्य से 45% कम है।
19 जून तक 22 जिलों में सामान्य से 45% कम वर्षा (प्रतिशत में आंकड़े)
अत्यधिक कम वर्षा (Yellow Zone):
सुकमा: -92%
नारायणपुर: -88%
बेमेतरा: -82%
कोंडागांव: -78%
मुंगेली: -75%
राजनांदगांव, धमतरी: -70%
महासमुंद: -66%
कांकेर: -65%
कम वर्षा (Orange Zone):
रायपुर: -45%
दुर्ग: -51%
बालोद: -49%
बिलासपुर: -56%
बस्तर: -55%
बीजापुर: -41%
बलौदाबाजार: -41%
कबीरधाम: -48%
गरियाबंद: -54%
सूरजपुर: -46%
सरगुजा: -34%
कोरिया: -43%
जांजगीर: -32%
सामान्य वर्षा (Green Zone):
दंतेवाड़ा: -19%
कोरबा: -17%
रायगढ़: -4%
जशपुर: -1%
सामान्य से अधिक वर्षा:
बलरामपुर: +80 मिमी
छत्तीसगढ़ में ये सिस्टम है प्रभावशील, सरगुजा में भारी बारिश का अलर्ट
नॉर्थ-ईस्ट झारखंड और उससे लगे हुए क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया बना है, जिसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों में उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी वर्षा हुई है। लो प्रेशर एरिया अब अपने स्थान से बढ़ रहा है, जिससे उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर में भारी से अति भारी और बिलासपुर के पूर्वी इलाक़े में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। इस सिस्टम का प्रभाव सिर्फ़ उत्तरी क्षेत्र में होने से दक्षिण और मध्य में बारिश की संभावना कम है, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
अगले 24 घंटों के लिए
बलरामपुर, जशपुर और सूरजपुर के एक दो स्थानों के लिये ऑरेंज अलर्ट. वहीं सरगुजा, रायगढ़, सरंगढ़-बिलईगढ़, सक्ति, कोरबा, जाँजगिर-चांपा, गरियाबंद व महासमुंद में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट
कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सूरजपुर के एक दो स्थानों में आती भारी वर्षा की चेतावनी है. वहीं सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व कोरबा में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें