रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी पर दिये गए बयान को लेकर जमकर आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्विट करते हुए उन्होंने मोदी के उस बयान को शर्मनाक बताया है और पीएम पर राजनीतिक संवाद के स्तर को नीचे गिराने का आरोप लगाया है. अमित जोगी ने 2600 साल पुरानी लैटिन कहावत का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जिनकी मौत हो चुकी है उनके बारे में ऐसा कुछ मत बोलो जो अच्छा न हो. उन्होंने कहा राजीव गांधी देश के लिए शहीद हुए हैं. भाजपा द्वारा मढ़े गए आरोप 35 साल बीत जाने के बाद आज तक प्रमाणित नहीं हुए हैं.
अमित जोगी ने कहा, “देश की जनता बड़े पद पर आसीन लोगों से बड़ा दिल रखने की अपेक्षा करती है।भारत के लगातार गिरते राजनीतिक संवाद को और नीचे घसीटने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी को शर्म आनी चाहिए. @RahulGandhi जी & @INCIndia पर जितना हमला करना है करिए लेकिन चुनाव के अंतिम पड़ाव में मौलिक शिष्टाचार तो बनाए रखिए. लैटिन की 2600 साल पुरानी कहावत आज भी सभ्य समाज पर लागू है:De mortuis nil nisi bonum अर्थात जो मर चुके हैं,उनके बारे में ऐसा कुछ मत बोलो जो अच्छा न हो. देश के लिए शहीद हुए #राजीव_गांधी जी पर @BJP4India द्वारा मढ़े एक भी आरोप 35 साल बीत जाने के बाद भी आज तक प्रमाणित नहीं हुए है. भारत को २१वी सदी में लाने में उनका अद्वितीय योगदान रहा है।राजनीतिक प्रतिस्पर्धा अपनी जगह है लेकिन ये बातें हम कभी नहीं भूल सकते.”
देश बड़े पद पर आसीन लोगों से बड़ा दिल रखने की अपेक्षा करता है।भारत के लगातार गिरते राजनीतिक संवाद को और नीचे घसीटने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी को शर्म आनी चाहिए।@RahulGandhi जी & @INCIndia पर जितना हमला करना है करिए लेकिन चुनाव के अंतिम पड़ाव में मौलिक शिष्टाचार तो बनाए https://t.co/brmhUhvP6S
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 8, 2019