जितेंद्र सिन्हा, राजिम– फिंगेश्वर नगर मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी से जन जीवन बेहाल है. नगर के प्रमुख मार्ग में सुबह  10 बजे से ही सन्नाटा पसर जाता है. वहीं शासकीय कार्यालयों व जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए दूर दराज से ग्रामीण पहुंचते हैं. तेज धूप से बचने के लिए ग्रामीण छांव की तलाश में रहते हैं.

ऐसे में नगर के पुलिस जवानों द्वारा प्रमुख मार्ग में प्याऊ की व्यवस्था की है. पुलिस राहगीरों को रोककर पानी पिला रहे हैं. साथ ही थाना प्रभारी संतोष सिंह राहगीरों को यातायात के नियम की जानकारी देकर हेलमेट लगाने की नसीहत जा रही है. इस अभिनव पहल से ग्रामीण खासे प्रभावित है.

वर्तमान में विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दरमियान पुलिस बल द्वारा चारपहिया व दोपहिया वाहनों की सख्ती से जांच की थी. एकाएक पुलिस द्वारा थाने के सामने रोके जाने से डरे  ग्रामीण सहमे रहते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा चिलचिलाते धूप में पेयजल दिए जाने से गदगद है. पुलिस की इस अभिनव पहल की सभी वर्ग के लोगों ने सराहना की है.