आजमगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का (Gorakhpur Link Expressway) लोकार्पण किया। इस दौरान योगी ने कहा कि पहले लोग आजमगढ़ (Gorakhpur Link Expressway) का नाम लेने से घबराते थे लेकिन अब पहचान की कोई संकट नहीं है। 8 साल में आजमगढ़ की तस्वीर बदली। ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी पटना तक’ है।
सीएम बोले- हम विरासत का संरक्षण करेंगे
सीएन योगी ने कहा कि यूपी में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं। हम विरासत का संरक्षण करेंगे। मथुरा-वृंदावन में काम जारी है। हम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बना रहे है। यूपी एक्सप्रेस-वे प्रदेश बन रहा है। भाजपा की सरकार बेटी, व्यापारी की सुरक्षा की गारंटी है। भाजपा सरकार देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है।

READ MORE : CM योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण, कहा- हम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बना रहे
आगरा-दिल्ली तक आना-जाना आसान
बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे स्थानीय स्तर पर उरुवा, धुरियापार, खजनी, बेलघाट आदि क्षेत्र को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। साथ ही लखनऊ से कानपुर, आगरा और दिल्ली तक आना-जाना भी आसान होगा। इस इलाके के लोग 20 से 25 मिनट में गोरखपुर पहुंच सकेंगे। यह परियोजना (Gorakhpur Link Expressway) उत्तर प्रदेश सरकार की दूरदर्शी नीतियों और आधुनिक, समावेशी विकास के संकल्प का सशक्त प्रतीक है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें