पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। दूल्हे की आज शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही दूल्हे को नाबालिग किशोरी का अपहरण कर भगा ले जाने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दूल्हा नाबालिग को पिछले पांच से घर में ही छुपा कर रखा था.
अमलीपदर का रहने वाला ओंकार पटेल का आज ओडिशा बारात जाना था. तैयारी पूरी हो चुकी थी. बारात निकलने से पहले दूल्हे ने बारात ले जाने से मना कर दिया. परिजनों के भारी मशक्कत के बाद दूल्हे ने बताया कि वो शादी करने का वादा कर पिछले 3 मई से एक दूसरी लड़की को झरगांव में रहने वाले अपने दूर के रिश्तेदार के यहां रखा हुआ है. लेकिन वो नाबालिग है. उसके परिजनों ने 3 मई को अमलीपदर थाने में इसकी शिकायत भी कराई थी.
थाना प्रभारी गुलाब टण्डन ने बताया कि नाबालिग के परिजनों के शिकायत पर नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्जकर तलाश कर रहे थे. आज ओंकार पटेल के बाताए पते पर पहुंचकर नाबालिग को बरामद कर परिजनों के शूपुर्द कर दिया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 एवं पोक्सो एक्ट(6)के तहत मामला दर्ज कर देवभोग न्यायालय में पेश किया गया और आदेश के बाद जेल भेज दिया गया.