मुंबई. प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वो एम एस धौनी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए प्रीति ने मस्ती करते हुए लिखा, ‘कैप्टन कूल के बहुत सारे फैन्स होंगे मुझे मिलाकर पर अब मेरा इंट्रेस्ट उनकी प्यारी सी बेटी जीवा की तरफ ज्यादा है। मैं एम एस धौनी को सावधान रहने के लिए कहूंगी क्योंकि मैं कभी भी जीवा को किडनैप कर सकती हूं।’

प्रीति ने इस बात को लिखने के साथ एक इमोजी भी बनाया। प्रीति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल लीड रोल में थे।

वहीं जीवा की बात करें तो वो सोशल मीडिया स्टार हैं और उनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं। हाल ही में जीवा का एक वीडियो आया था जिसमें वो सभी से वोट करने की अपील करती हैं। वीडियो में जीवा कहती हैं, ‘जाइए और मतदान कीजिए, जिस तरह मम्मी और पापा ने किया’।