देहरादून. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में स्टेटस डालकर अपने आत्महत्या करने की जानकारी शेयर की. उसके बाद मेटा ने तत्काल मामले की जानकारी कॉल के जरिए उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) को दी. जिससे उसकी जान बच गई. जिसके लिए एसटीएफ ने मेटा को धन्यवाद भी किया.
इसे भी पढ़ें- मौत का दूसरा नाम ‘बेवफा बीवी’! पेशेंट पर हार बैठी दिल, बनाए शारीरिक संबंध, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पति का कर दिया खात्मा, जानिए ‘खूनी मोहब्बत’ की दास्तां…
बता दें कि उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) अभियान चला रही है. अभियान के जरिए पुलिस साइबर ठगी के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही एसटीएफ सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग कर रही है. इसी क्रम में मेटा ने एसटीएफ को एक युवक के आत्महत्या करने वाले पोस्ट की जानकारी कॉल करके दी और उसका लाइव लोकेशन भी शेयर किया.
इसे भी पढ़ें- पढ़ाई की आड़ में ‘हवस की क्लास’: ट्यूशन टीचर ने 2 साल तक छात्रा का किया रेप, बीवी के साथ मिलकर ऐसे दिया कांड को अंजाम…
उसके बाद एसटीएफ ने तत्काल मामले की जानकारी हरिद्वार कंट्रोल रूम को दिया. जिसके बाद तत्काल टीम को रवाना कर युवक की जान बचा ली गई. जिसके बाद पुलिस ने युवक से उसकी परेशानी के बारे में पूछताछ की. इस दौरान युवक ने बताया कि पारिवारिक समस्या के कारण काफी परेशान था, इसी वजह से इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने से पहले पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद उसे अच्छे से समझाइश दी गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें