स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 अब अपने आखिरी और रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले ही क्वालीफायर मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है।
बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। और सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच
मैच में टॉस का बॉस दिल्ली कैपिटल्स की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गुप्टिल ने 19 गेंद में 36 रन बनाकर अच्छा स्टार्ट दिया था, लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी, और 120 गेंद में 162 रन ही बना सकी। सनराइजर्स के बल्लेबाजों में 8 रन रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे 30 रन, केन विलियम्सन 28 रन और विजय शंकर ने 25 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में 3 विकेट कीमो पॉल ने हासिल किए, 2 विकेट ईशांत शर्मा को मिले, इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा दोनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।
163 रन के टारगेट को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया, दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक वक्त मैच में पिछड़ती नजर आ रही थी लेकिन रिषभ पंत के आते ही उनकी तूफानी पारी की बदौलत पूरा मैच बदल गया, लेकिन आखिरी वक्त में रिषभ पंत भी आउट हो गए, जिसके बाद एक बार फिर से आखिरी ओवर में मैच फंसता नजर आ रहा था लेकिन आखिर में कीमो पॉल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिषभ पंत ने 21 गेंद में 49 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में पंत ने 5 सिक्सर और 2 चौके लगाए, पृथ्वी शॉ ने 38 गेंद में 56 रन बनाए, पारी में 6 चौका और 2 सिक्सर जड़ा। शिखर धवन 17 रन, श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हो गए, कॉलिन मुनरो 14 रन बनाकर आउट हुए।
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, राशिद खान तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिया, 1 विकेट दीपक हुड्डा को मिला।
रिषभ पंत रहे मैच के हीरो
मैच में टर्निंग प्वाइंट बल्लेबाजी करने वाले रिषभ पंत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
अब चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबला
एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से होगा, और इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो आईपीएल सीजन-12 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी, जो पहले क्वालीफायर में जीत हासिल कर पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।