कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. पुलिस आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़े मामले में एक के बाद एक अभ्यर्थी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. ग्वालियर में पकड़ाए आरोपी अभ्यर्थी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने बताया कि मुरैना के सरपंच पति अमिताभ रावत ने सॉल्वर की व्यवस्था की थी. 8 लाख रुपये में सरपंच पति ने सॉल्वर उपलब्ध कराया था. फिलहाल, पुलिस अमिताभ रावत की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि सरपंच पति अमिताभ पर मुरैना और श्योपुर में आरक्षक भर्ती में रुपये लेकर सॉल्वर बैठाने के दर्ज हैं. दरअसल, 20 जून को ग्वालियर पुलिस ने सबलगढ़ के रहने वाले अतेंद्र सिंह मीणा को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने परीक्षा के दौरान अपने स्थान पर सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा पास की थी. उसने अपने आधार कार्ड को सॉल्वर के फोटो से अपडेट कर उसे परीक्षा में बैठाया था. एग्जाम के बाद फिर अपना फोटो अपडेट किया था.

इसे भी पढ़ें- GD आरक्षक भर्ती में सॉल्वर बैठाकर हासिल की नौकरी: सलाखों के पीछे पहुंचा अभ्यर्थी, ऐसे रची थी फर्जीवाड़े की स्क्रिप्ट

आरक्षक के पद पर अभ्यार्थी के चयन होने के बाद जब उसके दस्तावेज का परीक्षण किया गया तब मामले का खुलासा हुआ था. जिसके बाद चयनित आरक्षक अतेंद्र मीणा के खिलाफ 13वीं बटालियन के उपनिरीक्षक हरीओम की शिकायत पर माधौगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी अभ्यर्थी ने पुलिस को बताया कि सॉल्वर बैठाने वाला सरपंच पति पूरा सिस्टम अपने साथ लेकर आया था. वहीं अब पुलिस सरपंच पति की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H