चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के गृह जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय अब एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रहे है. एसपी ने सुपेला थाना टीआई भावेश साव को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई अपराध में नियंत्रण न कर पाने व विभागीय कार्यों में लगातार लापरवाही बरतने पर हुई हैं.
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को कंट्रोल करने सर्जरी का दौर जारी है. महज 1 दिन पहले ही भिलाई नगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में थाना प्रभारी प्रमिला मंडावी को लाइन अटैच किया गया था. दिन दहाड़े बीएसपी यूनियन नेता पर हुए हमले, रूआबांधा में सरेआम युवक की हत्या के बाद थाना प्रभारियों पर यह कार्रवाई होना माना जा रहा है.
एसपी प्रखर पांडे ने आज सुपेला थाना टीआई भावेश साव के खिलाफ विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने और रिपोर्ट दर्ज करने में विलंब करने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को मिल रही थी. जिसके बाद टीआई भावेश साव पर आज निलंबन की गाज गिरी. विभाग में अधिकारियों पर हुई कार्यवाही को देखते हुए अब पुलिस कर्मी भी सहमे नज़र आ रहे है. पुलिस कप्तान की इस दो कार्यवाही के बाद देखना होगा कि जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ को रोकने और अपराधियों पर कानून का डर कायम रखने में अब पुलिस को कितनी सफल हो पाती है.