लक्ष्मीकांत बंसोड़. बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम तरौद में उल्टी-दस्त से फैली बीमारी ने एक युवक की जान ले ली, जबकि 30 से अधिक लोग इससे बीमार हैं. शुक्रवार को 40 वर्षीय मोहित निषाद की उल्टी-दस्त से मौत हो गई, और चार अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. गांव में इलाज के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, लेकिन इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. महेश सूर्यवंशी की एक टिप्पणी ने ग्रामीणों का गुस्सा भड़का दिया. ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया, जिसके बाद CMHO को कैमरे के सामने माफी मांगनी पड़ी.


CMHO की टिप्पणी से बवाल
स्वास्थ्य शिविर के दौरान मृतक के चाचा बिट्ठल निषाद (65 वर्ष) को ORS पैकेट देते समय CMHO डॉ. महेश सूर्यवंशी ने कहा कि इसे शराब के साथ घोलकर नहीं पीना चाहिए. इस टिप्पणी को ग्रामीणों ने अपमानजनक माना और हंगामा शुरू हो गया. गुस्साए ग्रामीणों के सामने CMHO को माफी मांगनी पड़ी, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया.
देखें Video
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मंत्री के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित ARM निलंबित, बस स्टेशन के सलाहकार की संविदा समाप्त
- भोपाल में ‘थूक कांड’ के बाद हिंदू उत्सव समिति का अनोखा अभियान, लोगों को हिंदू दुकानदारों से सामान खरीदने की दिलाई शपथ
- अंबिकापुर की अमनजीत कौर करेगी अंगदान, टीएस सिंहदेव से प्रेरित होकर भरा संकल्प पत्र
- अग्नि 6 का परीक्षण करने जा रही है मोदी सरकार!, हिन्द महासागर में 2500 किमी तक बढ़ाई NOTEM की सीमा
- बिहार कैबिनेट की बैठक में 30 एजेंडों पर लगी मुहर, नए विकास और जनकल्याण योजनाओं की घोषणा