सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: जिले के भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल भारत मैत्री पुल के पास इराकी नागरिक गिरफ्तार हुआ है. वह बिना किसी कागजात के भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था. SSB के जवानों ने इराकी नागरिक को पकड़ लिया है. 

इराकी नागरिक गिरफ्तार 

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई, लेकिन विदेशी नागरिकों के फर्जी तरीके से भारतीय सीमा में घुसपैठ का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मोतिहारी के रक्सौल में SSB के जवान ने इराक के नागरिक को अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया. 

जांच कर रही सुरक्षा एजेंसी

गिरफ्तार इराकी नागरिक फौजी हामिद अल बयाती जिसकी उम्र 47 वर्ष है. वह बगदाद के अल दोरा (इराक) का रहने वाला है. पुलिस ने जब इसकी जांच की, तो उसके पास कोई वैध कागजात नहीं मिला और SSB ने इराकी नागरिक को हरैया थाने को सौंप दिया. इराक के नागरिक की गिरफ्तारी होना, सुरक्षा एजेंसी के लिए बड़े ही खतरे के संकेत है. सुरक्षा एजेंसी हर बिंदु पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 4 लोगों को मारा जोरदार टक्कर, चारों की हालत गंभीर