कुंदन कुमार/पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि विकास कोई विरोधी दल खोजता हो, तो उसे पटना एयरपोर्ट, गंगा पथ, पटना-बक्सर मार्ग, पटना से मुजफ्फरपुर मात्र 2 घंटे में पहुंच, ये विकास उनको देखना चाहिए, ये नहीं दिखता है, तो हम क्या करें.
‘लोगों को डर लगेगा ही’
उन्होंने कहा कि हम लोग अगर तेजस्वी पर कुछ बोलते है, तो ये पाप तो उनके पिताजी ने किया है. लोगों में डर उन्होंने पैदा किया है, लालू यादव बिहार का गब्बर सिंह. जबतक लालू जी जिंदा हैं, तो लोगों को डर लगेगा ही. फिल्म दीवार में अमिताभ के हाथ में लिखा गया था कि मेरा बाप चोर है. यह कलंक तो लगेगा ही. तेजस्वी कहते फिराए है कि बिहार को बनाने के लिए एक अवसर हमको दें, जिस घर में अपराधी हो, जिस घर में भ्रष्टाचारी हो और जिस परिवार ने बिहार को लूटा है, वह सिर्फ बोल सकते हैं, इससे अधिक कुछ नहीं.
‘जनता सब कुछ जानती है’
इसीलिए बिहार की जनता सब कुछ जानती है. किसे अवसर देना है, किसे नहीं देना है. जनता तय कर रही है यह लोग जो घूम-घूम कर बिहार के विकास को लेकर देश के विकास को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं, जनता बखूबी जानती है. विकास कहां हुआ है और किस तरह का हुआ है. इन लोगों को कुछ दिखता नहीं है, सिर्फ और सिर्फ उलूल जुनून बयान बाजी करते हैं. सच्चाई क्या है, जनता भी जानती है. विकास कहां-कहां हुआ है, यह जनता भी देख रही है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें