मुंबई. शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट का रुख रहा। गुरुवार को सेंसेक्स 230.22 अंक गिरकर 37,558.91 और निफ्टी 57.65 अंक फिसलकर 11,301.80 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह से ही शेयर बाजार में गिरावट का दौर था।

सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 191.94 अंकों की गिरावट के साथ 37,597.19 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 60.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,299.10 पर कारोबार कर रहे थे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.22 अंकों की गिरावट के साथ 37,747.91 पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.05 अंकों की कमजोरी के साथ 11,322.40 पर खुला।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिका-चीन के ट्रेड वार का असर ग्लोबल और घरेलू बाजार में नजर आया। वहीं, कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम फीके रहने से निवेशकों का उत्साह प्रभावित हुआ है। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा।