Rajasthan News: राजस्थान के सरदारशहर में पुलिस ने साइबर अपराधों में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अपने बैंक खातों को किराए पर देकर ठगी में शामिल थे। जांच में सामने आया है कि इन खातों के जरिए 110 से अधिक संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुए हैं। इस मामले ने साइबर अपराध की गंभीरता को उजागर किया है, और पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

सरदारशहर थाने के थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि साइबर डेस्क प्रभारी कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग ने रेगर बस्ती वार्ड 48 के आदित्य (20) पुत्र मुन्नालाल मेघवाल, पंकज कुमार (21) पुत्र नाथूराम मेघवाल और वार्ड 38 के भैरवराम (18) पुत्र शीशपाल मेघवाल को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि इनके बैंक खाते साइबर अपराधों में इस्तेमाल हुए, जिसके बाद कार्रवाई की गई। कांस्टेबल सिहाग साइबर ठगी की रोकथाम और पीड़ितों की राशि वापस दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
किराए पर दिए खाते और कमीशन
थानाधिकारी ने बताया कि कुछ लोग पैसे के लालच में अपने बैंक खाते किराए पर देते हैं। इन खातों में साइबर अपराध से प्राप्त राशि जमा होती है, और खाता धारकों को 10 से 15 फीसदी कमीशन दिया जाता है। जांच में सरदारशहर थाना क्षेत्र में 100 से अधिक ऐसे खाते सामने आए हैं, जो साइबर अपराध में शामिल पाए गए।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी लालच या बहकावे में आकर अपना बैंक खाता, एटीएम, चेकबुक या सिम कार्ड किसी को न दें। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई और कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग ने कहा कि अगर आपका खाता साइबर अपराध में इस्तेमाल होता है, तो कानूनी कार्रवाई तय है, क्योंकि खाते की जिम्मेदारी खाता धारक की होती है।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों का ऐलान, ग्वालियर में Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हें बाल गोपालों की अठखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास, CM साय ने आंगनबाड़ी के बच्चों संग हर्षोल्लास के साथ मनाई जन्माष्टमी
- श्री गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी, दिनभर भक्तों का लगा रहा तांता, कल होगा नंद उत्सव एवं दही हांडी का कार्यक्रम
- वक्फ एक्ट 2025: UMEED पोर्टल को बंद करे सरकार, AIMPLB ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कहा – पोर्टल वक्फ संपत्तियों पर डाल सकता है असर
- छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025: राजधानी में छायाचित्र प्रदर्शनी और क्विज बना छात्रों और नागरिकों के आकर्षण का केंद्र, पुरोधाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े तथ्यों की मिल रही दुर्लभ जानकारी