Rajasthan News: राजस्थान के सरदारशहर में पुलिस ने साइबर अपराधों में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अपने बैंक खातों को किराए पर देकर ठगी में शामिल थे। जांच में सामने आया है कि इन खातों के जरिए 110 से अधिक संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुए हैं। इस मामले ने साइबर अपराध की गंभीरता को उजागर किया है, और पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

सरदारशहर थाने के थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि साइबर डेस्क प्रभारी कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग ने रेगर बस्ती वार्ड 48 के आदित्य (20) पुत्र मुन्नालाल मेघवाल, पंकज कुमार (21) पुत्र नाथूराम मेघवाल और वार्ड 38 के भैरवराम (18) पुत्र शीशपाल मेघवाल को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि इनके बैंक खाते साइबर अपराधों में इस्तेमाल हुए, जिसके बाद कार्रवाई की गई। कांस्टेबल सिहाग साइबर ठगी की रोकथाम और पीड़ितों की राशि वापस दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
किराए पर दिए खाते और कमीशन
थानाधिकारी ने बताया कि कुछ लोग पैसे के लालच में अपने बैंक खाते किराए पर देते हैं। इन खातों में साइबर अपराध से प्राप्त राशि जमा होती है, और खाता धारकों को 10 से 15 फीसदी कमीशन दिया जाता है। जांच में सरदारशहर थाना क्षेत्र में 100 से अधिक ऐसे खाते सामने आए हैं, जो साइबर अपराध में शामिल पाए गए।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी लालच या बहकावे में आकर अपना बैंक खाता, एटीएम, चेकबुक या सिम कार्ड किसी को न दें। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई और कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग ने कहा कि अगर आपका खाता साइबर अपराध में इस्तेमाल होता है, तो कानूनी कार्रवाई तय है, क्योंकि खाते की जिम्मेदारी खाता धारक की होती है।
पढ़ें ये खबरें
- योगी मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल की तैयारी, क्षेत्रीय समीकरण साधने की होगी कोशिश
- जंगल का मेहमान बना चिप्स चोर: रिहायशी इलाके में भालू ने गाड़ी से चुराए चिप्स के पैकेट, Video Viral
- बीजेपी कार्यालय पहुंचे नितिन नवीन, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बिहार में जश्न का माहौल, सीएम नीतिश ने दी बधाई
- UP News: परिजन शादी को तैयार, फिर भी प्रेमी युवती को लेकर फरार
- IND vs SA 3rd T20I: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, जानिए धर्मशाला की पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की प्लेइंग 11 समेत मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स


