Rajasthan News: राजस्थान के सरदारशहर में पुलिस ने साइबर अपराधों में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अपने बैंक खातों को किराए पर देकर ठगी में शामिल थे। जांच में सामने आया है कि इन खातों के जरिए 110 से अधिक संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुए हैं। इस मामले ने साइबर अपराध की गंभीरता को उजागर किया है, और पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

सरदारशहर थाने के थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि साइबर डेस्क प्रभारी कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग ने रेगर बस्ती वार्ड 48 के आदित्य (20) पुत्र मुन्नालाल मेघवाल, पंकज कुमार (21) पुत्र नाथूराम मेघवाल और वार्ड 38 के भैरवराम (18) पुत्र शीशपाल मेघवाल को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि इनके बैंक खाते साइबर अपराधों में इस्तेमाल हुए, जिसके बाद कार्रवाई की गई। कांस्टेबल सिहाग साइबर ठगी की रोकथाम और पीड़ितों की राशि वापस दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
किराए पर दिए खाते और कमीशन
थानाधिकारी ने बताया कि कुछ लोग पैसे के लालच में अपने बैंक खाते किराए पर देते हैं। इन खातों में साइबर अपराध से प्राप्त राशि जमा होती है, और खाता धारकों को 10 से 15 फीसदी कमीशन दिया जाता है। जांच में सरदारशहर थाना क्षेत्र में 100 से अधिक ऐसे खाते सामने आए हैं, जो साइबर अपराध में शामिल पाए गए।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी लालच या बहकावे में आकर अपना बैंक खाता, एटीएम, चेकबुक या सिम कार्ड किसी को न दें। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई और कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग ने कहा कि अगर आपका खाता साइबर अपराध में इस्तेमाल होता है, तो कानूनी कार्रवाई तय है, क्योंकि खाते की जिम्मेदारी खाता धारक की होती है।
पढ़ें ये खबरें
- अमृतसर में सख्त प्रशासनिक कदम: 6 जनवरी तक रैलियां, हवाई फायरिंग और भीड़ जुटाने पर रोक
- Collectors Conference: अवकाश के दिन समय से पहले शुरू हुआ कॉन्फ्रेंस, धान खरीदी को लेकर सीएम साय ने दिए निर्देश…
- CM रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की सरकारी अस्पतालों की समीक्षा बैठक, बोलीं- मरीज इलाज के लिए नहीं भटके
- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?
- उज्जैन में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या: गहनों की लालच में हसिए से उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला हत्या का राज