टोमन लाल सिन्हा मगरलोड धमतरी। जिले के विकासखंड मगरलोड से 20 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत हसदा के खेत खलियानों में दो जंगली हाथियों ने ऐसा आतंक मचाया की किसानों की खड़ी धान की फशल पूरी तरह बरबाद हो गई. जंगली हाथियों ने जमकर तांडव मचाया है.
बता दें कि लीला राम अपने खेतों के दवाई छिड़काव का काम कर रहा था तभी तो जंगली हाथी तेजी से उसकी ओर दौड़ पड़े. किसान ने दवा ढिड़काव का काम छोड़कर जल्दी ही पेड़ पर चढकर अपनी जान बचाई है.
अभी भी इन जंगली हाथियों का उत्पात जारी है ये हाथी धान की फसल को रौंध रहे हैं. जंगली हाथी को देखने आसपास के ग्रामीणों की भीड़ बढ़ रही है वन एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी लोगों को हाथी से दूर रहने के लिए सतर्क करने में लगे हुए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि हमने सुबह से ही वन विभाग के उच्च अधिकारियों का जंगली हाथियों के उत्पात की जानाकरी दी थी. लेकिन अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से उनकी धान की कई एकड़ों में लगी फसल बरबाद हो गई है.