नोएडा। उत्तर प्रदेश के दादरी से दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां हत्या के इरादे से एक युवती को तेजाब डालकर जला दिया गया और आरोपी उसे नहर के पास फेंककर फरार हो गए. इस वारदात को अंजाम और किसी ने नहीं बल्कि दो कलयुगी भाईयों ने दिया है.
मामला दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल का है. पुलिस के अनुसार बुलंदशहर के गुलावठी कस्बा में रहने वाली सलमा को उसके दो भाई इरफान और रिजवान किसी रिश्तेदार के घर ले जाने के बहाने कार से लेकर मौके पर पुहंचे और दोनों भाइयों ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर तेजाब डाल दिया और नहर के पास फेंककर फरार हो गये.
युवती को वहां गंभीर हालत में ज़ख्मी देखकर किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज जारी है. उधऱ युवती के बयान के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.