रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया गया. 10वीं बोर्ड के टॉप ट्वेंटी में एक नाम ऐसा है, जिनके पिता मजदूरी कर परिवार को चलाते हैं. इस गुदड़ी के लाल हामिद अंसारी का लल्लूराम डॉट कॉम/स्वराज एक्सप्रेस के चेयरमैन नमित जैन ने सम्मान किया.
पांच सदस्यीय परिवार के सदस्य जशपुर निवासी हामिद अंसारी के पिता मजदूरी करते हैं, वहीं उनकी मां गृहणी हैं. लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में हामिद ने बताया कि वह रोजाना छह से सात घंटे प्रतिदिन पढ़ाई किया करते थे. इसमें उसे परिवार के सदस्यों के साथ दोस्तों का भरपूर मदद मिली. उसका कहना है कि अगर कोई ठान लेता है ति उसे करना आसान होता है. हालांकि, मैं अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हूं, मुझे और अंक हासिल करना था, इसमें मेरी कमजोरी की वजह से ही चूक हो गई. हामिद ने बताया कि वह आगे चलकर चार्टेड अकाउंटेट (सीए) बनना चाहता हूं, और इसी की तैयारी करुंगा.