Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के शिवाजी पार्क इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार चला रहे एक युवक ने बाइक सवार डॉक्टर दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान डॉ सतीश विजय और उनकी पत्नी डॉ पिंकी विजय के रूप में हुई है। दोनों त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। हादसा उनके घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर शिवाजी पार्क मोड़ पर हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक युवक नशे में धुत था और बेतहाशा रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। उसने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही दंपती की बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दंपती को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद कार एक पोल से टकराकर रुक गई। गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़कर शिवाजी पार्क थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने कार चालक अपूर्व, पुत्र दीपक, निवासी हसन खां मेवात नगर, के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक सतीश विजय एकाउंट्स का काम करते थे और शिवाजी पार्क में रहते थे। दंपती का बेटा रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और वह गुरुग्राम में रहती है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक दंपती के बेटे और बेटी को सूचित कर दिया है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- MP TOP NEWS TODAY: मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री! IAS संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन, मरीज की पत्नी से धुलवाया एंबुलेंस, संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में सबसे ज्यादा ‘लव जिहाद’, लाडली बहनों को लेकर विजय शाह के बिगड़े बोल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- वानखेड़े में ऐतिहासिक पल…. जब क्रिकेट के भगवान से मिले फुटबॉल के ‘गॉड’, गिफ्ट की जर्सी
- Today’s Top News : शीतकालीन सत्र अब 19 दिसंबर तक, सराफा कारोबारी से 29 लाख की उठाईगिरी, बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, चंगाई सभा को लेकर विवाद, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का निधन, नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


