रायपुर। राजधानी के भीतर आज शाम के वक्त संतोषी नगर के ब्रिज के नीचे की टैफ्रिक जाम हो गई. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोग तमाशबीन नजरों से ऊपर देख रहे थे. पहले कुछ देर…फिर कुछ देर…फिर कुछ देर…इस तरह करते-करते काफी देर तक लोगों एक-एक कर जमा होते चले गए.
यह सबकुछ इस लिए हुआ क्योंकि ऊपर एक युवक खड़ा था. संतोषी नगर ब्रिज के ऊपर. बिल्कुल किनारे पर खड़ा होकर नीचे कूदने की मुद्रा में. युवक बार-बार ब्रिज से नीचे कूदने की धमकी दे रहा था. नीचे खड़े लोग उसे समझाने की कोशिश कर थे. लेकिन वह एक ही बात कह रहा था कि वो कूद जाएगा. ऐसा काफी देर तक चला.
इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी थी. इससे पहले की तमाशा करने वाला युवक नीचे कूदता उसे ब्रिज से नीचे उतार लिया गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर अपने साथ लेकर चली गई. इधर युवक थाने पहुँच गया और उधर भीड़ भी धीरे-धीरे कर वहाँ तीतर-बीतर हो गई.
देखिए वीडियो——
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=y4rwdEeGa9c[/embedyt]