राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अब पायलट बनेंगे। दरअसल तेज प्रताप यादव ने पायलट बनने के लिए अनिवार्य कॉमर्शियल पायलक ट्रेनिंग यानि सीपीएल कोर्स में एडमिशन के लिए इंटरव्यू दिया था। अब यह खबर आ रही है कि उन्होंने यह इंटरव्यू पास कर लिया है। सब कुछ ठीक रहा तो तेज प्रताप यादव बहुत जल्द कमर्शियल पायलट की भूमिका में दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें: ‘मुख्यमंत्री को अंधेरे में रख हो रहा काम’, कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा का जदयू नेताओं पर बड़ा आरोप, कहा- यह जनता के साथ धोखा

मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने तेज प्रताप यादव को सफल घोषित किया है। तेज प्रताप यादव ने सन 2023- 24 में सीपीएल कोर्स में एडमिशन के लिए इंटरव्यू दिया था। अब निदेशालय ने सफल उम्मीदवारों की सूची को जारी किया है। इस सूची में तेज प्रताप यादव का भी नाम शामिल है। सूची में तेज प्रताप यादव पांचवें स्थान पर हैं। उनका चयन सामान्य श्रेणी के तहत किया गया है। सीपीएल कोर्स के लिए 18 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जबकि इसमें 20 सीटें होती हैं। इन्हीं अभ्यर्थियों में तेज प्रताप यादव भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में रोमांटिक हुए पावर स्टार, ‘पिया छोड़ दिही ना’ कहकर पवन सिंह से रात भर लिपटी रही आस्था सिंह

बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट भी किया था, जो काफी वायरल हुआ था। इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने अनुमति मांगी थी कि वह ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपने देश के लिए सेवा करना चाहते हैं। इस पोस्ट में उन्होंने यह जानकारी दी थी कि वह पायलट बनने की अर्हता को रखते हैं। हालांकि इस पोस्ट के बाद से नेटिजंसन ने तरह-तरह कमेंट भी किए थे। लेकिन अब यह जानकारी सामने आ रही है कि तेज प्रताप यादव ने जरूरी कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग यानी सीपीएल को क्लियर कर लिया है।

इस सूची में वेद प्रकाश, पल्लवी नाग, आदाब नायाब, राघव चंद्र पाठक, आयुष पांडे, कुमार धैर्य, अनन्या सिंह, वेद्यूति कुमार गुप्ता, क्षमा कुमारी, साहिल कुमार, गुलाम आमाया, रंजन कुमार, अल्तमश जय, ज्ञानेश गौरव, कृष राय, प्रेम प्रकाश और किरण कुमारी का नाम भी शामिल है।