रायपुर. छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में प्रचंड गर्मीं का प्रकोप जारी है. राजधानी रायपुर शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन भीषण गर्मी की चपेट में रही. तापमान गुरुवार के मुकाबले करीब अधा डिग्री कम रहा, लेकिन नमी हल्की सी बढ़ी और हवा की रफ्तार भी बढ़ी है.

मौसम विज्ञानी पीएल देवांगन ने बताया कि हवा में नमी बढ़ने की वजह से ही गर्मी ज्यादा महसूस हुई. शनिवार को राज्य में मौसम का असर दो तरह से रहेगा. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के ऊपर स्थिर चक्रवात शनिवार को छत्तीसगढ़ तक पहुंच जाएगा. इससे समुद्र से नमी तेजी के साथ आएगी. प्रदेश के जिन हिस्सों में नमी बढ़ेगी वहां दोपहर बाद या शाम को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. जहां नमी कम रहेगी वहां गर्मी ज्यादा रहेगी और लू चलने की संभावना है.
छग के शहरों का तापमान…

बिलासपुर का तापमान 45 डिग्री

रायपुर का तापमान 44.4 डिग्री

दुर्ग का तापमान 43.8 डिग्री

राजनांदगांव का तापमान 43.8 डिग्री

जगदलपुर में तापमान 42 डिग्री

शनिवार को भी रायपुर में तापमान 45 डिग्री या ऊपर जा सकता है.गर्मी ज्यादा पड़ने से लू चलने की संभावना है.