Rajasthan News: देश के कई अहम स्थलों एयरपोर्ट, स्टेडियम और मेट्रो स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकियों के पीछे की कहानी अब सामने आ चुकी है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया है। इस सनसनीखेज मामले की जांच में पता चला है कि इन धमकियों के पीछे कोई आतंकी नहीं, बल्कि चेन्नई की एक महिला इंजीनियर है, जो एकतरफा प्यार में इस हद तक अंधी हो गई कि उसने देशभर में दहशत फैलाने की साजिश रच डाली।

प्रेमी से बदला लेने के लिए फर्जी मेल आईडी का सहारा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी से बदला लेने के लिए उसके नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाई और देशभर के विभिन्न स्थानों पर बम धमकियों से भरे ईमेल भेजे। आरोपी की पहचान चेन्नई निवासी रेने जोशिल्दा के रूप में हुई है, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत थी।
प्रेम में विफलता बनी साजिश की वजह
जोशिल्दा एक रोबोटिक्स इंजीनियर है और चेन्नई स्थित प्रतिष्ठित कंपनी ‘डेलॉयट’ में 2022 से काम कर रही थी। वह चेन्नई के दिविज प्रभाकर नामक युवक से एकतरफा प्यार करती थी और उससे विवाह की इच्छुक थी। लेकिन जब फरवरी 2025 में प्रभाकर ने किसी और लड़की से शादी कर ली, तो जोशिल्दा का दिल टूट गया। इसके बाद उसने बदले की भावना से प्रेरित होकर एक खतरनाक योजना बनाई।
देशभर में फैलाई बम धमकी की दहशत
जोशिल्दा ने दिविज प्रभाकर के नाम पर ईमेल आईडी बनाकर गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद के दो स्कूल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और जयपुर मेट्रो समेत कई संवेदनशील स्थलों को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजे। कुछ ईमेल में पुराने रेप केस में न्याय की मांग भी की गई थी।
डार्क वेब और वीपीएन का सहारा
अपनी पहचान छिपाने के लिए जोशिल्दा ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN), डार्क वेब और फेक ईमेल अकाउंट्स का इस्तेमाल किया। लेकिन एक छोटी सी तकनीकी चूक के चलते पुलिस को उसके लोकेशन और पहचान तक पहुंचने में सफलता मिल गई।
चेन्नई से हुई गिरफ्तारी, सबूत जुटाए
जोशिल्दा को पुलिस ने चेन्नई स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ डिजिटल साक्ष्यों के साथ-साथ दस्तावेजी सबूत भी एकत्र किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि उसने राजस्थान और गुजरात के अलावा अन्य राज्यों में भी कई सार्वजनिक स्थलों को टारगेट कर धमकी भरे ईमेल भेजे थे, जो विशेष तौर पर धार्मिक आयोजनों और वीआईपी कार्यक्रमों से पहले भेजे गए थे।
पढ़ें ये खबरें
- श्री सीमेंट प्लांट की वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जताई नाराजगी
- ट्रक से 100 बोरी पान मसाला के साथ 20 बोरी च्युंइग तंबाकू बरामद, चालक नहीं दिखा पाया जरूरी दस्तावेज
- पूर्व सीएम चन्नी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, चुनावी याचिका खारिज
- जूस पिलाकर नोचा जिस्मः एडमिशन दिलाने के नाम से छात्रा को बुलाया रेस्टोरेंट, फिर हैवान ने ऐसे बुझाई हवस की आग…
- ‘इन लोगों ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया…’, सुसाइड से पहले युवक ने बनाया Video, पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप