रायपुर. आचार संहिता खत्म होते ही छत्तीसगढ़ शासन का यूनिवर्सल पीडीएस शुरु हो जाएगा. प्रदेश में अभी 65 लाख परिवारों में से 58 लाख परिवारों के राशन कार्ड हैं. जिन्हें सस्तीदरों पर राशन मिलता है. चुनाव होते ही बाकी परिवारों का राशन कार्ड बनेंगे और उन्हें 35 किलो चावल दिए जाएंगे. सरकार ने इसकी तैयारियां कर ली हैं. बस इंतज़ार आचार संहिता खत्म होने का है.
इन परिवारों में अमीर परिवार भी शामिल है. हालांकि, गरीबों को 1 रुपये और 2 रुपये में मिलने वाले चावल टैक्सपेयी को 10 रुपये में मिलेंगे.
कांग्रेस ने चुनाव में वादा किया था कि प्रदेश के सभी 35 लाख परिवारों को सस्ती दरों पर राशन देगी. कांग्रेस इसे 1 अप्रैल से लागू करना चाहती थी लेकिन आचार संहिता के चलते लागू नहीं कर पाई. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ संभवत: देश का पहला राज्य बन जाएगा. जहां यूनिर्सल पीडीएस सिस्टम लागू हो जाएगा.